Friday, Mar 29 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ऐलनाबाद सीट पर कुल 24 उम्मीदवारों ने भरे परचे

सिरसा,08अक्तूबर (वार्ता) हरियाणा मेें सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले उप-चुनाव के लिये एक महिला सहित कुल 24 लोगों ने आज नामांकन दाखिल किए।
नामांकन पत्रों की 11 अक्तूबर तक जांच की जाएगी जबकि 13 अक्तूबर को नाम वापस ले सकेंगे। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि कल पांच नामांकन दाखिल हुए थे जबकि आज उन्नीस लोगों ने ओर परचे भरे हैं जिससे उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
इस उप चुनाव में मुख्यत:अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पवन बैनीवाल,इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला,भाजपा के गोबिंद गोयल कांडा चुनाव मैदान में हैं । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व आम आदमी पार्टी ने चुनाव लडऩे से मना कर दिया है। चुनाव का मुख्य मुद्दा किसान आदोंलन ही है। किसान जत्थेबंदियों ने भाजपा-जजपा उम्मीदवार के खिलाफ झंडे उठा लिये हैं और सड़कों पर उतर आए हैं।
इस उप चुनाव में सिरसा जिला ही नहीं बल्कि प्रदेशभर से विभिन्न लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। जिनमें भिवानी जिले से सविता काजल एकमात्र महिला निर्दलीय प्रत्याशी है जबकि संतमत पार्टी की ओर से बलवान सिंह,राईटू रिकॉल पार्टी से चरण सिंह के अलावा 16 अन्य आजाद उम्मीदवार हैं जिनमें धर्मवीर चोटीवाला,जगदीश,नरेंद्र सिंह,भगवान पाल,संत लाल,विक्रम पाल,,रोहताश,विकल पचार,कर्ण चौटाला,पवन कुमार,पृथ्वी सिंह,अभय सिंह,सुरजीत सिंह,भरत सिंह, औम प्रकाश,दलवीर सिंह,महावीर प्रशाद व विक्रम हैं।
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल व भाजपा प्रत्याशी गोबिंद गोयल ने दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए है। 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे, इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा तथा दो नवंबर को मतगणना की जाएगी।
नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी कार्यालय परिसर में किसान आंदोलन के चलते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की विशेष तैनाती की गई थी।
सं शर्मा
वार्ता
image