Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीवर की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

सोनीपत, 08 अक्तूबर(वार्ता) हरियाणा में पानीपत के हुडा सेक्टर-23 स्थित टीडीआई टाऊनशिप में शुक्रवार को सीवर लाइन की सफाई के लिए टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस के दुष्प्रभाव से दम घुटने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीडीआई में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में आने वाली सीवर लाइन जाम हो गई थी। सीवर लाइन को खोलने के लिए शुक्रवार को अपराह्न में उत्तर प्रदेश में अमरोहा सलबडा निवासी 18 वर्षीय जाहिद, पानीपत के बडौली निवासी 24 वर्षीय सुमित तथा एक अज्ञात श्रमिक प्लांट के टैंक में उतरे थे। बताया जा रहा है कि सबसे पहले इस्लाम टैंक में उतरा था और जब वह बाहर नहीं आया तो सुमित टैंक के अंदर गया, इनके पीछे एक श्रमिक भी टैंक में उतरा था। काफी देर तक तीनों टैंक से बाहर नहीं आए तो टीडीआई के कर्मचारियों की सूचना पर कंपनी के अधिकारी तथा पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद टैंक से तीन के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने जांच के बाद तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।
सं. संतोष
वार्ता
image