Friday, Mar 29 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीईओ ने की मंडी उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

मंंडी, 10 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव(चुनाव) सी. पालरासू ने मंडी संसदीय सीट के लिये 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

श्री पालरासू आज यहां पहुंचे तथा उन्होंने करसोग, सुंदरनगर, नाचन तथा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्रों के लिये सुंदर नगर में स्थापित मतगणना केंद्र तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सुंदरनगर, बल्ह, मंडी तथा पधर के सम्बंध में कुछ मतदान केंद्रों में सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने जिला इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के गोदाम के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी के निर्वाचन अधिकारी, व्यय पर्यवेक्षक, पुलिस अधीक्षक, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा विभिन्न गतिविधियों के लिए नियुक्त अन्य नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी को सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की जांच करने तथा खंड स्तरीय अधिकारी को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
सं.रमेश1641वार्ता
image