Tuesday, Apr 16 2024 | Time 14:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में पिछले माह तक जीएसटी राजस्व में 24.76 फ़ीसदी की वृद्धि

चंडीगढ , 11 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सितम्बर में 1,316.51 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया है ।
पिछले साल सितम्बर, 2020 के दौरान 1,055. 24 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया गया था, जो 24.76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। यह वृद्धि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद तेज़ी से हो रहे आर्थिक सुधार का सूचक है।
कराधान आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य के जी.एस.टी. से प्राप्त होने वाले राजस्व के विश्लेषण से पता लगता है कि लोहा और इस्पात, ऑटोमोबाईल्ज़, बीमा, दूरसंचार, परिवहन, बैंकिंग और गैर-वैट पैट्रोलियम उत्पादों आदि क्षेत्रों के राजस्व में वृद्धि हुई है।
जी.एस.टी. राजस्व में सितम्बर, 2021 तक पिछले वर्ष की अपेक्षा 67.55 फ़ीसदी वृद्धि हुई है। इसके साथ ही महामारी से पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में मौजूदा वर्ष की पहली छिमाही के दौरान 54 फ़ीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। प्रवक्ता के अनुसार विभाग द्वारा टैक्स चोरी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण, करदाताओं द्वारा जी.एस.टी. के नियमों की पालना, मशीन लर्निंग पर आधारित प्रभावशाली डेटा विश्लेषण और फर्जी बिलिंग पर रोक लगाने के कारण यह वृद्धि हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि अब तक के राजस्व में होने वाली वृद्धि का रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में वैट और सीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष 41.09 फ़ीसदी और 18.68 फ़ीसदी वृद्धि हुई है। इस वर्ष सितम्बर में जीएसटी, वैट और सीएसटी के कुल राजस्व संग्रह में 29.47 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे इस साल सितम्बर में 1965.99 रुपए करोड़ का राजस्व संग्रह हुआ, जबकि वर्ष 2020-21 के इस महीने के दौरान 1518.52 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह हुआ था।
शर्मा
वार्ता
More News
हिमाचल के स्थापना दिवस पर शुक्ल ने किया ध्वजारोहण

हिमाचल के स्थापना दिवस पर शुक्ल ने किया ध्वजारोहण

15 Apr 2024 | 8:35 PM

शिमला, 15 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल दिवस के 77वां स्थापना दिवस पर शिमला के रिज मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। ध्वजारोहण करने के बाद शुक्ल ने परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली।

see more..
हिमाचल के दो लोकसभा उम्मीदवार जल्द घोषित होंगे: प्रतिभा

हिमाचल के दो लोकसभा उम्मीदवार जल्द घोषित होंगे: प्रतिभा

15 Apr 2024 | 8:26 PM

शिमला, 15 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों में से दो प्रत्याशी उतार दिए हैं, जबकि दो अन्य सीटों पर अभी प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं।

see more..
image