Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब के जलाशयों में कम जल स्तर से पनबिजली उत्पादन हो सकता है प्रभावित

जालंधर, 12 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश और पंजाब के जलाशयों में जल स्तर कम होने से अगले वर्ष सिंचाई के लिए नहरों में पानी की आपूर्ति नियंत्रित हो सकती है और इससे पनबिजली के उत्पादन में भी कमी हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान राज्य भाखड़ा बांध के पानी के मुख्य रूप से सिंचाई के साथ-साथ पीने के उद्देश्य से प्रमुख उपयोगकर्ता हैं। सितंबर में व्यापक बारिश जलाशयों के जल स्तर के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। मंगलवार को भाखड़ा जलाशय में जल स्तर 1649 फुट था जो कि 1685 के अधिकतम फिलिंग स्तर से 36 फुट नीचे है। गत वर्ष इसी दिन यह स्तर 1646.7 फुट था। इसी तरह पोंग बांध का जल स्तर 1353 फुट रहा, जबकि पिछले साल इसी दिन यह 1368.7 फुट था। पोंग बांध की जल भराव की क्षमता 1400 फुट है। इस बार पोंग बांध में पानी अधिकतम अनुमेय स्तर से 47 फुट कम है। रंजीत सागर में जल स्तर 1671.7 फुट है जो कि पिछले साल 1731.5 फुट का था। रंजीत सागर की जलभराव की अधिकतम सीमा 1683 फुट है।
केंद्रीय जल आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तरी क्षेत्र में कुल जल स्तर आठ जलाशय कुल संग्रहण का सिर्फ 65 प्रतिशत है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 73 प्रतिशत था। इस प्रकार, चालू वर्ष के दौरान भंडारण पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम है और इसी अवधि के दौरान पिछले 10 वर्षों के औसत भंडारण से भी कम है। भाखड़ा बांध में भंडारण 73 प्रतिशत है और पोंग जलाशय में यह सामान्य भंडारण वर्ष का 59 प्रतिशत है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image