Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:50 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकारी अस्पतालों को स्वच्छता के आधार पर दिए 2.12 करोड़ रु के इनाम

अमृतसर,12 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओ पी सोनी ने सरकारी अस्पतालों को स्वच्छता के आधार पर ‘काया कल्प अवार्ड’ के अंतर्गत आज 2.12 करोड़ रुपए के चेक वितरित किये।
इनाम पाने वाले अस्पतालों में गुरदासपुर और शहीद भगत सिंह नगर जिले पहले, अमृतसर जिला दूसरे और पठानकोट जिला तीसरे स्थान पर रहा। श्री सोनी ने सभी विजेताओं को बधाई देते कहा कि सभी जो अस्पताल इस दौड़ में पिछड़ गए हैं, वे अपना प्रबंधन सुधारें और अगले वर्ष इनाम पाएं।
श्री सोनी ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर कहा कि राज्य के अस्पतालों में 18 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई जिनमें से 5500 लोग डेंगू से ग्रस्त पाये गए। उन्होंने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए सरकार की ओर से दवाइयों और अन्य प्रकार के प्रबंधों की कोई कमी नहीं है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image