Friday, Mar 29 2024 | Time 01:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना से चार लोगों की मौत

हिमाचल में कोरोना से चार लोगों की मौत

शिमला, 14 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गयी तथा 182 नए पाजिटिव मामले आए हैं ।

इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकडा 3699 तक पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कांगडा जिले में सबसे अधिक 1105 , शिमला 636, बिलासपुर में 85, चंबा में 160, हमीरपुर में 281, किन्नौर में 38, कुल्लू में 158, लाहौल स्पीति में 18, मंडी में 441, सिरमौर में 211, सोलन में 314 और उना में 252 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज आए मामलों में बिलासपुर से 28, चंबा 2, हमीरपुर 43, कांगड़ा 62, किन्नौर 0, कुल्लू 3, लाहौल स्पीति में 0, मंडी 21, शिमला 8, सिरमौर में 0, सोलन 2 और ऊना से 13 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 21 हजार 113 हो चुका है और कोरोना के एक्टिव मामले 1387 रह गए है। जिसमें 2 लाख 16 हजार 010 लोगों ने कोरोना के मात दी। अब तक प्रदेश में कोरोना से 3 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है।

सं शर्मा

वार्ता

image