Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर के 13306 बेघरों को मिलेंगे पांच मरला भूखंड:थोरी

जालंधर,19 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब सरकार सभी लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए राज्य भर में सभी बेघर लोगों को पांच मरला के भूखंड आवंटित कर रही हैं और लाभार्थियों को इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए जालंधर प्रशासन ने मंगलवार को अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। इस योजना के तहत जिले में अब तक 13306 लाभार्थियों की पहचान की जा चुकी है।
जालंधर के उपायुक्त (डीसी) घनश्याम थोरी ने यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को पांच मरला भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है ताकि जिले में इस कल्याण योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि जालंधर में पांच मरला भूखंडों के आवंटन के लिए रुरका कलां में 774, लोहियां खास में 1980 और मेहतापुर प्रखंड से 335, जालंधर पूर्व में 2210, जालंधर पश्चिम में 195, आदमपुर में 1174, भोगपुर में 1447, नकोदर में 714, फिल्लौर में 1156, शाहकोट में 1017, नूरमहल में 2304 हितग्राहियों सहित जिले में अब तक 13306 लाभार्थियों की पहचान की जा चुकी है।
डीसी ने अनुमंडलाधिकारियों (एसडीएम) को इस योजना को पूरी लगन से लागू करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) से कहा कि किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image