Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ज़िला कानूनी सेवाएं अथारटी की तरफ से ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप 27 को

जालंधर,19 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारटी और पंजाब कानूनी सेवाएं अथारटी के निर्देशों अनुसार ज़िला और सेशन जज -कम-चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी, जालंधर रुपिन्दरजीत चहल के नेतृत्व में आज़ादी के 75वें साल को समर्पित 'आज़ादी का अमृत महाउत्सव' के अंतर्गत 14 नवंबर 2021 तक पैन इंडिया अवेयरनेस और आउटरीच प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए सीजेऐम कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथारटी जालंधर डॉ गगनदीप कौर ने बताया कि इस सम्बन्ध में ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप तारीख़ 27 अक्टूबर को लायलपुर खालसा कालेज, जालंधर में लगाया जायेगा, जिसमें जालंधर जिले के विभागों जैसे सामाजिक सुरक्षा, रोज़गार, रेड क्रास, ज़िला विकास और पंचायत विभाग, सहायक लेबर कमिश्नर दफ़्तर, ज़िला लीड बैंक के दफ़्तर, बाग़बानी विभाग, ज़िला बाल सुरक्षा विभाग, ज़िला परिषद दफ़्तर और स्वास्थ्य विभाग आदि की तरफ से चलाईं जा रही योजनाओं जैसे बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, स्मार्ट राशन कार्ड, रोज़गार, असंगठित सेक्टर में काम करने वाले कामगार के कार्डों, सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन विभागों की स्कीमों के लाभपात्री मौके पर ही लाभ ले सकेंगे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image