Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीबीएसई का पंजाबी को मुख्य विषयों में से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण: परगट

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर(वार्ता) पंजाब के शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं भाषाएं मंत्री परगट सिंह ने केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं और बारहवीं की जारी डेटशीट में पंजाबी को मुख्य विषयों में से बाहर निकालने के फ़ैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये इस पुनर्विचार करने की अपील की है।
श्री सिंह ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि सीबीएसई का सभी क्षेत्रीय भाषाओं को माइनर विषयों में शामिल करने का फैसला देशभर के विद्यार्थियों को उनकी अपनी मातृ भाषा से दूर करने का षडयंत्र है। उन्होंने इसे सम्बन्धित राज्यों के विद्यार्थियों के साथ अन्याय और देश के संविधान की मूल भावना के उलट बताया और सम्बन्धित राज्यों में वहाँ की मातृ भाषा को मुख्य विषयों में रखने तथा हर राज्य में वहाँ की स्थानीय मातृ भाषा को मुख्य विषयों में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संबंधी यदि ज़रूरत पड़ी तो वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री से संपर्क कर फ़ैसला वापस करवाने के लिए बात करेंगे।
रमेश1438वार्ता
image