Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


‘आप‘ की सरकार बनने सेे रोकने के लिए मोदी ने बनवाई अमरिंदर की चौथी पार्टी : चड्ढा

‘आप‘ की सरकार बनने सेे रोकने के लिए मोदी ने बनवाई अमरिंदर की चौथी पार्टी : चड्ढा

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर (वार्ता) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से अलग होकर नयी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने आज आरोप लगाया कि जब तीन पार्टियां - भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस मिलकर आप को सरकार बनाने से रोकने में “विफल“ हो रही हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने “प्यारे एवं चहेते“ कैप्टन अमरिंदर सिंह को मैदान में उतारा और चौैथी पार्टी बनवा रहे हैं।

दिल्ली से विधायक व पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी श्री चड्ढा ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री को शायद समझ में आ गया है कि भाजपा, शिअद और कांग्रेस तीनों मिलकर भी आगामी विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनने से नहीं रोक पाएंगी इसलिए कैप्टन से चौथी पार्टी बनवाई गई है।

आप नेता ने यह भी दावा किया कि 2017 के चुनाव में भी भाजपा व अकाली दल ने अपने कार्यकर्ताओं के वोट कांग्रेस को दिलवाए थे। यह बात अकाली दल के वरिष्ठ नेता नरेश गुजराल व कांग्रेसी नेताओं ने भी कही है।

महेश विजय

वार्ता

image