Friday, Mar 29 2024 | Time 19:50 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 202 मामले, पांच मौतें

शिमला, 21 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से नौवीं कक्षा की एक छात्रा समेत चार लोगों की मौत हो गई है जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के 202 नए मामले आए और 140 लोग स्वस्थ हुये।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगड़ा जिले में दो तथ्डा हमीरपुर और शिमला में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़ कर 3715 हो गई है।राज्य में कोरोना से कांगड़ा जिले में 1114, शिमला 638, बिलासपुर 85, चम्बा 160, हमीरपुर 282, किन्नौर 38, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 444, सिरमौर 211, सोलन 314 और उना में 253 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में बिलासपुर जिले से कोरोना संक्रमण के आज 11, चम्बा दो, हमीरपुर 36, कांगड़ा 75, किन्नौर एक, कुल्लू चार, मंडी 24, शिमला 15, सोलन तीन और ऊना से 31 मामले आए हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 222138 हो चुकी है। इनमें से सक्रिय मामले 1452 हैं तथा 216954 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।
सं.रमेश2011वार्ता
image