Friday, Mar 29 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अनएडेड कॉलेजों ने कट ऑफ तिथियां बढ़ाने का किया आग्रह

अमृतसर, 22 अक्टूबर (वार्ता) फेडरेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसिंग एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स ऑफ इंडिया ने शिक्षा मंत्रालय से आग्रह किया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नयी दिल्ली और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए दाखिले के लिए कटऑफ तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाने का आग्रह किया है।
फेडरेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसिंग एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूशन की अध्यक्ष डॉ अंशु कटारिया, पंजाब अनएडेड कॉलेजेज एसोसिएशन (पुक्का) की अध्यक्ष, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिज, राजपुरा,की अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 ने पिछले दो वर्षों से देश भर में छात्रों के प्रवेश की संख्या को प्रभावित किया है। इस महामारी के कारण, 2020-21 और 2021-22 में प्रवेश अधिक प्रभावित हुए हैं और अब भारी शिक्षा हानि के बाद प्रवेश सुव्यवस्थित हो रही है क्योंकि इस महामारी से कुछ राहत मिली है।
श्री कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के आयोजन में देरी ने भी देश में पूरी प्रवेश प्रक्रिया में देरी की है, जिसके कारण प्रवेश कटऑफ की तारीखों को 30 नवंबर तक बढ़ाया जाना चाहिए।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image