Friday, Apr 19 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिल का इलाज करवाने के लिए बच्चे की माता को दी गई आर्थिक सहायता

सोनीपत, 25 अक्टूबर (वार्ता) सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिल की बीमारी का इलाज करवाने के लिए एक बच्चे की माता को एक लाख पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। ताकि पीजीआई चण्डीगढ में इस बच्चे का ईलाज किया जा सके।
डॉ. जयकिशोर ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूआत 2013 में की गई थी, जिसके तहत जिले में 12 मोबाईल टीम कार्यरत है जो सरकारी स्कूलों एवं आंगनवाडी केंद्रों को कवर करती है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की सभी जन्मजात बिमारियों का इलाज करवाया जाता है। जिस बीमारी का इलाज जिला स्तर पर नहीं हो सकता है उनके इलाज के लिए अब कई सुपस्पेशलिटी अस्पतालों से भी अनुबंध किया गया है जैसे की अर्टेमिस हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, प्रेम हॉस्पिटल आदि सम्मिलित है ताकि गरीब बच्चों का इलाज अविलंब के हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021-22 में अब तक 11.61 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. दिनेश छिल्लर भी मौजूद रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image