Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कोरोना के 9204 नये मामले, 12 मौतें

चंडीगढ़, 17 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 9204 नये मामले आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 856102 हो गई है। इनमें ओमीक्रॉन के 208 मामले शामिल हैं। कुल संक्रमितों में से 791149 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें 206 ओमीक्रॉन पीड़ित शामिल हैं। राज्य में ओमीक्रॉन के दो समेत कोरोना के 52610 मामले सक्रिय हैं। आज 12 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10116 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल काेरोना संक्रमण दर 22.80 प्रतिशत, रिकवरी दर 92.41 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। राज्य के गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जहां आज 3448, फरीदाबाद 1435, हिसार 198, सोनीपत 799, करनाल 284, पानीपत 267, पंचकूला 649, अम्बाला 401, सिरसा 110, रोहतक 261, यमुनानगर 155, भिवानी 75, कुरूक्षेत्र 196, महेंद्रगढ़ 78, जींद 115, रेवाड़ी 238, झज्जर 185, फतेहाबाद 96, कैथल 111, पलवल 24, चरखी दादरी 53 और नूंह में कोरोना के 24 मामले आये।
राज्य के गुरूग्राम में दो, फरीदाबाद एक, करनाल चार, अम्बाला एक, यमुनानगर दो, कुरूक्षेत्र एक और फतेहाबाद में एक कोरोना मरीज ने आज दम तोड़ दिया जिससे कोरोना से मृतकों की संख्या अब 10116 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 38070780 कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 22066283 लोगों को पहली तथा 15937060 को दूसरी कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी है।
रमेश2117वार्ता
image