Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पहरावर जमीन मामले को लेकर कमेटी की हुई पहली बैठक

चंडीगढ़, 28 जून (वार्ता) रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था को लीज पर जमीन देने के मामले में हरियाणा सरकार द्वारा गठित कमेटी की मंगलवार को पहली बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।
इन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से जमीन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी हासिल की। बैठक के बाद श्री शर्मा और डॉ. गुप्ता ने कहा कि पहरावर जमीन मामले का जल्द सकारात्मक रास्ता निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर इस मामले में गठित कमेटी की पहली बैठक हुई है जिसमें शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम रोहतक के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जमीन से जुड़े सभी पक्षों पर विस्तार से चर्चा हुई। कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
रमेश.श्रवण
वार्ता
image