Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग सहित साहसिक खेल पर रोक

शिमला, 16 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम के मद्देनजर राज्य में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और सभी प्रकार की साहसिक खेल गतिविधियों पर 15 सितम्बर तक रोक लगा दी गई है।
कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण अब बबेली, बाशिंग, पिरड़ी, झिड़ी तथा रायसन आदि में रिवर राफ्टिंग नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिले में लगभग 500 राफ्ट का संचालन होता है और लगभग 500 पैराग्लाइडर उड़ान भरते हैं। इसके अलावा मनाली में रिवर कॉसिंग का भी आयोजन होता है। इन गतिविधियों में हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा है लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुये इस पर 17 सितम्बर तक रोक रहेगी।
सं.रमेश.श्रवण
वार्ता
image