Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जीयू के अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों को एआईसीटीई की मान्यता

गुरुग्राम, 20 जुलाई (वार्ता) हरियाणा में गुरुग्राम विश्वविद्यालय(जीयू) के अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी विभाग के सभी पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने मान्यता प्रदान कर दी है जिससे विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों में ख़ुशी का माहौल है।
जीयू के कुलपति दिनेश कुमार ने आज यहां बताया कि परिषद ने विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक व्यावसायिक तकनीकी शिक्षा पर मुहर लगाई है। इससे अब विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से शैक्षणिक एवं वित्तीय संसाधन प्राप्त हो सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को भी देश-विदेश में उच्च शिक्षा एवं नौकरी के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि परिषद ने बीटेक-कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), बीटेक-कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स), बीटेक-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी), बीटेक-इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी) को मान्यता प्रदान कर दी है।
सं.रमेश.श्रवण
वार्ता
image