Friday, Apr 19 2024 | Time 07:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र अब एक क्लिक पर

चंडीगढ़, 22 जुलाई(वार्ता) हरियाणा में पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र एक क्लिक पर मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा शुरू की।
श्री खट्टर ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 22 लाख पिछड़ा वर्ग के परिवारों ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में पंजीकरण किया है। इनमें से 19 लाख परिवारों की आय पीपीपी के माध्यम से सत्यापित हो चुकी है। इनका डाटा अपडेट कर दिया गया है। यह परिवार सरल पोर्टल के माध्यम से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बचे हुए परिवारों की आय के सत्यापन का काम अभी चल रहा है। जिनकी आय का सत्यापन अभी बाकी है और यदि उन्हें पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र चाहिए तो वह सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
रमेश जांगिड़
वार्ता
image