Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिजली महोत्सव 27 जुलाई को रानियां में

सिरसा 25 जुलाई (वार्ता) आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत भारत सरकार के बिजली मंत्रालय की ओर से ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस अभियान के तहत जिला में 27 जुलाई को रानियां के गाबा पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए डीएचबीवीएन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, इस कार्यक्रम में हरेडा का भी सहयोग रहेगा। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की बिजली क्षेत्र में आठ साल की उपलब्धियां हैं, उनको जन-जन तक पहुंचाना है, वहीं आमजन को बिजली के उपयोग व इसके विकल्प के बारे में भी जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि जिला में सर्किल स्तर पर लोगों को बिजली संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों से भी अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सहित सौभाग्य स्कीम के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति, बिजली संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक, नवीकरणीय उर्जा पर आधारित लघु फिल्म प्रस्तुत की जाएगी।
सं.संजय
वार्ता
image