Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर में नहीं मिला कोई मंकीपाक्स का संदिग्ध मरीज: डॉ चरनजीत

अमृतसर, 27 जुलाई (वार्ता) मंकीपाक्स का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना से बुधवार को अमृतसर में हड़कंप मच
गया।
सिविल सर्जन डॉ चरनजीत सिंह ने इस सूचना का खंडन करते हुए बताया कि जिले में मंकीपॉक्स का कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकारी मेडिकल कालेज गुरु नानक देव अस्पताल में चमड़ी से संबंधित बीमारी का एक मरीज आया था जिसे एक जूनियर डॉक्टर ने मंकीपॉक्स का मरीज समझ लिया और एक बेव चैनल ने इस खबर को मंकीपाक्स का मरीज मिलने के नाम से प्रसारित कर दिया।
गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीएच) में मंकीपाक्स से पीड़ित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। दस बेड का यह वार्ड चर्म रोग विभाग के समीप बनाया गया है। मंकीपाक्स चमड़ी से संबंधी रोग है, इसलिए चर्म रोग विशेषज्ञों को इस वार्ड का जिम्मा सौंपा गया है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image