Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल के स्कूलों में मास्क अनिवार्य किया गया

हमीरपुर 28 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूल प्रबंधन को पत्र जारी किया है।
शिक्षा निदेशालय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने छात्रों और शिक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
निदेशालय की ओर से स्कूलों को जारी पत्र में छात्रों के बीच दो गज दूरी रखने तथा खाने से पहले और बाद में हाथ धोने के महत्व को बताया गया है।
स्कूलों को गुरुवार और शुक्रवार को सैनिटाइज किये जाने, पीने के पानी की टंकियों की सफाई करने और शिक्षकों को बूस्टर डोज लगाने के लिए कहा गया है।
मिड डे मिल कर्मचारियों को मास्क पहने और साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा गया है।
निदेशालय ने सर्दी, खांसी और बुखार लक्षण वाले छात्रों से स्कूल नहीं आने की अपील की है।
राम,आशा
वार्ता
image