Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जिले में कोरोना संक्रमण के 54 नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 200 के करीब

हिसार, 08 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के हिसार जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है, जिले में लगातार 50 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज हर दिन मिल रहे हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायर बढ़ा दिया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है। हिसार जिला डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने आज यहां बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढकऱ 182 तथा रिकवरी रेट घटकर 97.84 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में नौ लाख 59 हजार 564 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 162 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 61 हजार 799 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 40 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
सं.शर्मा.श्रवण
वार्ता
image