Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब-खनन अभियंता निलंबित

चंडीगढ़, 09 अगस्त (वार्ता) पंजाब सरकार की अवैध खनन मामले में बरती जा रही ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत मंगलवार को रूपनगर के कार्यकारी अभियंता (खनन) पुनीत शर्मा को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
राज्य के खनन एवं भू-विज्ञान एवं जल संसाधन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पुनीत शर्मा के खिलाफ़ उसके क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की मिल रही शिकायतों और रिपोर्टों को देखते हुए कार्यवाही की गई। बरसाती मौसम में खनन करने की मनाही के बावजूद रूपनगर जि़ले के खेड़ा कलमोट और अन्य क्षेत्रों में रात के समय खनन की शिकायतें मिली थीं।
उन्होंने बताया कि अधिकारी द्वारा रूपनगर जिले में प्रतिदिन की जाने वाली जायज माइनिंग के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गई, जिस कारण सरकार का वित्तीय नुकसान हुआ और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य में किसी को भी अवैध खनन नहीं करने देगी और जो भी अधिकारी खनन से सम्बन्धित अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को आगाह किया कि किसी भी किस्म की लापरवाही करने वाले अधिकारी के खि़लाफ़ तुरंत सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
शर्मा.श्रवण
वार्ता
image