Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नये डिग्री कॉलेजों के लिए 25.75 करोड़ रुपए जारी

चंडीगढ़, 12 अगस्त (वार्ता) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रदेश में स्थापित किए जा रहे नये डिग्री कॉलेजों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 25.75 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दे दी है।
श्री चीमा ने आज यहां कहा कि सरकार राज्य में उच्च शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने इस मिशन के अंतर्गत वित्त विभाग ने राज्य में स्थापित किए जा रहे 10 नये डिग्री कॉलेजों को फंड जारी करने की मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग ने पिछले चार महीनों के दौरान उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग को 30.23 करोड़ रुपए की और अनुदान राशि भी जारी की है, जिसमें पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला को 22.5 करोड़, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के लिए 7.1 करोड़ और जगत गुरू नानक देव ओपन यूनिवर्सिटी, पटियाला के लिए 6.2 करोड़ रुपए शामिल हैं।
नये डिग्री कॉलेजों को जारी किए जाने वाली धनराशि के बारे में उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकारी कॉलेज अबोहर (फाजिल्का) के लिए 4.56 करोड़, सरकारी कॉलेज महैण आनन्दपुर साहिब, (रोपड़) के लिए 4.26 करोड़, सरकारी कॉलेज चब्बेवाल मुखलियाना, होशियारपुर के लिए 3.80 करोड़, सरकारी गर्ल्स कॉलेज, मलेरकोटला के लिए 3.71 करोड़, सरकारी कॉलेज सिद्धूपुर, गुरदासपुर के लिए 1.97 करोड़, सरकारी कॉलेज हुसनेर, गिद्दड़बाहा, श्री मुक्तसर साहिब के लिए 1.86 करोड़, सरकारी कॉलेज जाडला, शहीद भगत सिंह नगर के लिए 1.10 करोड़, सरकारी कॉलेज ढोलबाहा, होशियारपुर के लिए 65 लाख, सरकारी कॉलेज शाहकोट, जालंधर के लिए 98 लाख और सरकारी कॉलेज दानेवाला, मलोट के लिए 2.86 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दे दी है।
वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग को 205.13 करोड़ रुपए जारी किए हैं। शिक्षा क्षेत्र को धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
शर्मा.श्रवण
वार्ता
image