Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल के चंबा में भूकंप के हल्के झटके

शिमला 15 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। इन झटकों से घबराकर लोग अपने घरों के बाहर निकल आए।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुदेश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिमला के मुताबिक जिले में और उसके आसपास सुबह सात बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र 32.46 उत्तर के अक्षांश और 76.06 पूर्व के देशांतर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील वर्ग में आता है। यहां बड़े भूकंप अक्सर आते रहे हैं। इसी साल अब तक अकेले चंबा में चार भूकंप आ चुके हैं। हालांकि ये सारे भूकंप कम तीव्रता वाले थे, इसलिए इससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
सं.संजय
वार्ता
image