Friday, Mar 29 2024 | Time 11:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मंडियों में 5.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना :सिंह

जालंधर, 10 मार्च (वार्ता) आगामी गेहूं खरीद सीजन की अग्रिम तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने आज संबंधित अधिकारियों को खरीद सीजन को उचित ढंग से संचालित करने के लिए पूरी खरीद व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने को कहा।
स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिशनर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक दौरान कहा कि इस बार जिले की 78 नियमित मंडियों में 5.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना है और मंडियों में अपनी फसल लाने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। डिप्टी कमिशनर ने अधिकारियों को मंडियों में किसानों, मजदूरों व अन्य लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि मंडियों में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं,ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।
ठाकुर.संजय
वार्ता
image