Tuesday, May 30 2023 | Time 06:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रिपोर्ट 12 मार्च श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सौंपी जाएगी: पीर मुहम्मद

अमृतसर 10 मार्च (वार्ता) श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के संबंध में भविष्य के दिशा-निर्देश तय करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित 16 सदस्यीय उप-समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय को शनिवार को सौंपा जाएगा।
उपसमिति के समन्वयक करनैल सिंह पीर मुहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि 6 मार्च को तख्त केसगढ़ साहिब आनंदपुर में हुई बैठक के दौरान उपसमिति में शामिल विभिन्न संगठनों और निहंग सिंह संप्रदायों के प्रमुखों ने सर्वसम्मति से एक रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट मिलने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पंज सिंह साहिबों से विचार-विमर्श कर धरना-प्रदर्शन, विवादित स्थलों पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को निजी स्वार्थ के लिए ले जाने के संबंध में आदेश जारी करेंगे।
सं.ठाकुर.संजय
वार्ता
image