Friday, Mar 29 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बाबा फूला सिंह की दूसरी शहादत शताब्दी पर रविवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

अमृतसर, 11 मार्च (वार्ता) शिरोमणि पंथ अकाली बुड्डा के छठे प्रमुख एवं श्री अकाल तख्त साहिब के तत्कालीन जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह के दूसरे शहादत शताब्दी दिवस के अवसर पर रविवार (12 मार्च) को विशाल नगर कीर्तन (शहीद विजय मार्च) का आयोजन किया जाएगा।
शिरोमणि समिति के सचिव प्रताप सिंह ने शनिवार को कहा कि जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह के दूसरे शहादत शताब्दी समारोह का आयोजन शिरोमणि कमेटी, शिरोमणि पंथ अकाली बुड्डा दल, संगत के सहयोग से विभिन्न संगठनों और संप्रदायों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शताब्दी का मुख्य कार्यक्रम 14 मार्च को पंथिक परंपराओं के अनुसार गुरुद्वारा श्री मांजी साहिब दीवान हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल सुबह नौ बजे गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह जी में श्री अखंड पाठ साहिब भोग के बाद विशाल नगर कीर्तन शुरू होगा।
श्री सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन की शुरुआत श्री अकाल तख्त साहिब से होगी जो घंटा घर, जलियांवाला बाग, घियो मंडी चौक, राम बाग, हाथी गेट, लाहौरी गेट, खजाना गेट, हकीमां गेट, भगतन वाला गेट, बाबा जस्सा सिंह रामगढ़ियां गेट, चाटीविंड, गुरुद्वारा शहीद गंज बाबा दीप सिंह जी से होते हुए शाम को गुरुद्वारा बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह छावनी बूड्डा दल में सम्पन होगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह कल शाम गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में विरासत संरक्षण अंतरराष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता होगी और 13 मार्च को गुरुद्वारा बुर्ज अकाली बाबा फुला सिंह गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image