Friday, Dec 13 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों की शिकायताें के समाधान के लिए प्रतिबद्ध:धालीवाल

चंडीगढ़,13 मार्च (वार्ता) पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रवासी पंजाबियों को आश्वास्त किया है कि राज्य सरकार उनकी शिकायतों का समाधान करने लिए प्रतिबद्ध है।
श्री धालीवान ने सोमवार को यहां प्रवासी भारतीय नियंत्रण कक्ष का दौरा करने के उपरांत कहा कि किसी भी प्रवासी पंजाबी को यदि राज्य में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज कराए। उनकी हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें वाट्सऐप नम्बर 93093-88088 पर दर्ज कराई जा सकती हैं। ये शिकायतें सम्बन्धित विभाग या अधिकारी को भेजी जाएंगी और समाधान किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर शिकायत दर्ज कराने वाले अनेक ऐसे प्रवासी पंजाबियों से फोन पर बात भी की।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत की कि जो मामले किसी अदालत में सुनवाई के अधीन हैं, उन्हें छोड़कर बाकी सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रवासी पंजाबी को निराश नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही सभी जिला उपायुक्तों के साथ प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों के निपटारे के सम्बंध में एक बैठक की जाएगी।
रमेश.श्रवण
वार्ता
image