Friday, Apr 19 2024 | Time 06:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर शहर के सौन्दर्यीकरण, विकास पर खर्च होंगे 6.90 करोड़ रु: निज्जर

चंडीगढ़, 13 मार्च (वार्ता) पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएँ, साफ़-सुथरा एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण मुहैया कराने के तहत अमृतसर के सौंदर्यीकरण और विकास पर 6.90 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर ने सोमवार को यहां बताया कि सीएनजी आधारित शवदाह गृह स्थापित करने के साथ शवदाह गृह के सुधार पर 3.91 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा चरण-2 में गुरु अमरदास एवेन्यू वॉर्ड नम्बर-तीन की अलग-अलग गलियों के जीर्णोद्धार और विकास के लिए 48.50 लाख रुपए खर्च करने का फ़ैसला लिया गया है। अमृतसर शहर के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र पंडूरा सुल्तानविंड के वार्ड-छह में 15 पार्कों का पुनर्विकास और सौन्दर्यीकरण करने पर करीब 1.51 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। इसके अलावा करीब एक करोड़ रुपए से अधिक के अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। इन सभी कार्यों के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
रमेश.श्रवण
वार्ता
image