राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 18 2023 3:25PM पंजाब सरकार नशीले पदार्थ के सेवन को बढ़ावा न दे: प्रो चावलाअमृतसर, 18 मार्च (वार्ता) पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार की शराब नीति के कारण राज्य का मध्यवर्ग और उच्च मध्य वर्ग भी ज्यादा गति से शराबी बनेगा।प्रो चावला ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को यह जरूर पता होगा कि पंजाब में 10 से 17 वर्ष की आयु के बच्चे भी शराब पी रहे हैं और देश में कुल जितने बच्चे शराब पीते हैं, उनका तीन गुणा शराबी बच्चे पंजाब में हैं। उन्होंने कहा कि शराबी लड़ाई-झगड़े, सड़क दुर्घटनाएं तथा कई प्रकार का अपराध करता है। इनमें से बहुतों के परिवार भी शराब के कारण उजड़ेंगे। उससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि महिलाएं शराब पीने में अब कदम आगे बढ़ा रही हैं।पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार दुकानों पर शराब बेचेगी तो फिर घरों तक शराब आसानी से पहुंचेगी। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि साधु संतों, मंदिरों, गुरुद्वारों की मदद लेकर और स्कूलों-कालेजों में ऐसा अभियान चलाएं कि बच्चे नशे की ओर न जाएं। ठाकुर.श्रवण वार्ता