Monday, May 29 2023 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रवासी पंजाबी समुदाय के सरोकारों का रखा जाएगा पूरा ख्याल:लालपुरा

अमृतसर, 18 मार्च (वार्ता) कनाडा के प्रवासी सिख और हिंदू समुदायों के लगभग तीन दर्जन सभा सोसायटी, गुरुद्वारों और मंदिर समितियों ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से अमृतसर से कनाडा के लिए एयर इंडिया की उड़ानें शुरू करने की अपील की है।
समाजसेवी प्रो कुलविंदर सिंह छीना की पहल से अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार प्रो सरचंद सिंह ने भाजपा नेता जगदीप सिंह नकई की हाज़िरी में श्री लालपुरा को मांग पत्र सौंपा और उनसे एयर इंडिया की उड़ानें शुरू करने की वकालत करने एवं उचित व्यवस्था करने का पुरजोर आग्रह किया। प्रवासी पंजाबी समुदाय ने हाल ही में अमृतसर से कनाडा के लिए एक दिन की साप्ताहिक उड़ान शुरू करने के इटालियन निओस एयरलाइंस के फैसले का स्वागत किया है, और केन्द्र सरकार से जल्द अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो और वैंकूवर, कनाडा के लिए एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया है।
इस संबंध में श्री लालपुरा ने कहा कि प्रवासी पंजाबी समुदाय की चिंताओं और सरोकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाबी समुदाय की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष मामला उठाया है, जिस पर उच्चतम स्तर पर विचार किया जा रहा
है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
प्रो छीना और प्रो लालपुरा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए दिल्ली के पास के चंडीगढ़ और अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने इस उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार के साथ उचित कार्रवाई नहीं करने के लिए पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने भारत के साथ कनाडा सरकार द्वारा हस्ताक्षरित हवाई परिवहन समझौते से पंजाब को बाहर करने पर भी खेद व्यक्त किया और कहा कि कनाडा के पंजाबी सांसद प्रवासी पंजाबी समुदाय की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया और दिल्ली से संचालित एयर कनाडा की उड़ानों में सबसे ज्यादा यात्री पंजाब से आते हैं। कनाडा और पंजाब के बीच सीधी उड़ानें उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त पैसे, समय और असुविधा के अलावा सड़क दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है।
प्रो सरचंद ने कहा कि अमृतसर में रोजाना करीब डेढ़ से दो लाख पर्यटकों के आने से पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। अमृतसर और कनाडा के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के फैसले से विदेशों में रहने वाले पंजाबियों और सिख समुदाय के बीच भारत के प्रति दृष्टिकोण में एक अनूठा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही प्रो सरचंद ने अमृतसर एयरपोर्ट से कार्गो फ्लाइट्स का ट्रैफिक बढ़ाने की भी पैरवी की। उन्होंने कहा कि कार्गो उड़ानों में बढ़ोतरी से कृषि उद्योग को मजबूती मिलेगी। पंजाब और खासकर सीमावर्ती इलाकों के किसानों को फायदा होगा। किसान दुबई, सिंगापुर समेत विदेशों में फल-सब्जी बेच सकेंगे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
सुक्खू ने संरा शांति सेना दिवस पर किया शांति सैनिकों को सलाम

सुक्खू ने संरा शांति सेना दिवस पर किया शांति सैनिकों को सलाम

29 May 2023 | 12:06 PM

शिमला, 29 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (यूएन पीसकीपिंग) दिवस पर शांति सैनिकों को सलाम किया है।

see more..
बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

29 May 2023 | 10:10 AM

जालंधर 29 मई (वार्ता) पंजाब के अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए रविवार रात लगभग 0850 बजे नशीले पदार्थों की खेप ले जा रहे पड़ोसी देश के ड्रोन को मार गिराया।

see more..
image