Tuesday, May 30 2023 | Time 07:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

जालंधर, 20 मार्च (वार्ता) पंजाब में जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल के निर्देश पर सोमवार को पुलिस उपायुक्त वत्सला गुप्ता के मार्गदर्शन में यहां सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया।
मिलाप चौक से शुरू हुए फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, दामोरिया ब्रिज, रेलवे रोड, जालंधर शहर रेलवे स्टेशन पर गहराई से जाँच की।
सुश्री गुप्ता ने बताया कि शहर का माहौल पूरी तरह से शांत है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें और जितना हो सके पुलिस का सहयोग करें। अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी जाती है कि उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग थानों में और अलग-अलग समय पर शहर भर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। शहर भर में औचक चौकियां भी लगाई जा रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image