राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 21 2023 6:23PM गृह, न्याय विभाग ने स्कूलों के निरीक्षण का कार्य डीजीपी को सौंपाजालंधर, 21 मार्च (वार्ता) गृह और न्याय मामलों के विभाग ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों का 'निरीक्षण' पंजाब के पुलिस महानिदेशक को सौंप दिया है।अल्पसंख्यक जन कल्याण संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष सतनाम सिंह गिल ने इसकी पुष्टि करते पंजाब सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग के पंजीकृत मेल द्वारा आज प्राप्त पत्र के संदर्भ में कहा कि गृह विभाग ने पंजाब के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के निरीक्षण का कार्य पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को जांच के दायरे में लाने की विभागीय कार्रवाई पंजाब के राज्यपाल कार्यालय चंडीगढ़ से शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि विगत 13 वर्षों से मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का उल्लंघन करते आ रहे हैं।आरटीई एक्ट के तहत हर साल मान्यता बढ़ाने का मामला संदेहास्पद होने के कारण इस गंभीर मामले की पारदर्शी जांच कराने के लिए अल्पसंख्यक जन कल्याण संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने एक जनवरी 2023 को अमृतसर में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के उल्लंघन के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने और राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा कोटे की सीटें बेचने के आपराधिक मामले की जांच करने की अपील की थी। ठाकुर.श्रवण वार्ता