राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 22 2023 2:51PM प्रवासी भारतीय के फार्म हाउस में चोरीहोशियारपुर, 22 मार्च (वार्ता) पंजाब में होशियारपुर जिले के एक निवासी के फार्म हाउस से अज्ञात चोरों ने एक 12 बोर की दुनाली गन, 18 कारतूस, एक 32 बोर का रिवॉल्वर, 14 कारतूस, एक एयरगन और शिकारी चाकू समेत गहने और 10 हजार रुपये नकदी चुरा ली। फार्म हाउस मालिक विदेश में रह रहा था,सदर पुलिस थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह के अनुसार गांव शेरगढ़ के बलविंदर सिंह परिवार सहित कल जब विदेश से एक साल चार महीने बाद लौटे तो उन्हें इस चोरी का पता चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।सं.महेश.श्रवण वार्ता