Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:50 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विपक्ष के वेल में आने पर हिमाचल विस की कार्यवाही 15 मिनट स्थगित

शिमला 22 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में ‘जनमंच’ बंद करने के संकेत मिलने पर विपक्ष ने बुधवार को सदन के बीचों बीच आकर जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
पूर्व मुख्यमंत्री व सदन में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने जनमंच बंद न करने की मांग की। इसी बीच मुख्यमंत्री बोले, सरकार जनता की समस्याओं के लिए नया मंच लेकर आएगी। मंच ऐसा होगा, जिसमें अधिकारियों को बेइज्जत न होना पड़े।
कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने जनमंचों के टैंट लगाने पर ही पांच करोड़ रुपए खर्च कर दिए। विपक्ष नारेबाजी करता हुआ वैल तक पहुंच गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में बरपे हंगामे पर 15 मिनट के लिए साढ़े 12 बजे तक विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सरकार ने जनमंच को ‘लंच मंच’ बना दिया था।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीन अगस्त 18 से 2022 तक 259 जनमंच कायक्रमों का आयोजन किया गया जिनके 534.34 लाख रूपये की धन राशि व्यय की गई तथा इन जनमंचों में कुल 45753 शिकायतों प्राप्त हुई जिनके से 48821 शिकायतों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 6447 समाधानों में 6359 निपटाये गये जबकि चंबा में 5880 मामलें में 5455 जबकि हमीरपुर में 2390 में 2360, कांगडा में 4227 में 4376 कुल्लू में 2025 में 2000, किन्नौर में 837 में 783 मामले, लाहुल स्पिति में 1174 में 1159 मामले, मंडी में 2847 में 2829 मामले, शिमला में 3960 में 3667 मामले, सिरमौर में 6595 में 6274 मामले , सोलन में 4385 में 4741 मामले निपटाए गए।
सं.संजय
वार्ता
image