Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 100 नये मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

शिमला, 25 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है तथा कल शाम कोरोना के एक साथ 100 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देशों के बाद 1448 नमूनों की जांच में 100 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनमें सर्वाधिक शिमला जिले में 33 और उसके बाद मंडी में 22 मामले नए आए हैं। राज्य में मंडी, शिमला, सोलन और कांगड़ा में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले हैं। नये मामलों में बिलासपुर में तीन, चम्बा एक, हमीरपुर 14, कांगड़ा 22, किन्नौर दो, कुल्लू एक, मंडी 18, शिमला 33 और सोलन में छह मामले हैं जबकि 31 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।
सक्रिय 354 मामलों में बिलासपुर, चम्बा, किन्नौर और कुल्लू में 10-10, हमीरपुर 27, कांगड़ा 51, लाहौल-स्पीति दो, मंडी 79, शिमला 77, सिरमौर 14, सोलन 60 और ऊना में चार मामले हैं। राज्य में कोविड-19 के अब तक 3,13,339 मामले आए हैं, जिनमें से 3,08,770 लोग ठीक हुए हैं, लेकिन 4194 लोगों को इस बीमारी से जान भी गंवानी पड़ी है।
सं.रमेश, यामिनी
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image