राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 29 2023 5:57PM अमृतसर में सीमा के पास बीएसएफ द्वारा डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामदजालंधर, 29 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को एक विशिष्ट सूचना पर सीमावर्ती गांव हरदो रतन के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया।बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने गेहूं के पुआल की कटाई के दौरान गांव हरदो रतन के खेतों से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी डेढ़ किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट मिला। इस बारे में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।ठाकुर.श्रवण वार्ता