राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 30 2023 6:55PM पटियाला के विकास कार्यों के लिए 2.27 करोड़ रु ख़र्च किये जाएंगे: निज्जरचंडीगढ़, 30 अप्रैल (वार्ता) पंजाब सरकार पटियाला के विकास कार्यों पर लगभग 2.27 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी और इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने रविवार बताया कि विकास प्रोजेक्टों में नगर निगम पटियाला की स्वास्थ्य शाखा के लिए सफ़ाई-सेवकों की आउटसोर्सिंग शामिल होगी, जिसकी अनुमानित लागत 1.50 करोड़ रुपये है। सरकार द्वारा 32.85 लाख रुपए की लागत के साथ नगर कौंसिल नाभा में गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब से छज्जू भट्ट तक बाहरी बड़े गंदे नाले की सफ़ाई के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा, नगर कौंसिल नाभा में नाभा शहर के अलग-अलग स्थानों के आंतरिक गंदे नालों की सफ़ाई पर 33.61 लाख रुपए की लागत आने की उम्मीद है। इसके अलावा, सरकार द्वारा नगर निगम पटियाला में लोअर माल रोड पर 10.58 लाख की लागत के साथ ट्रैफिक़ सिगनल सिस्टम स्थापित किया जायेगा। श्री निज्जर ने कहा कि इस सम्बन्धी प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर टेंडर अपलोड कर दिया गया है। विजय श्रवण वार्ता