Saturday, Sep 23 2023 | Time 03:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोपी गिरफ्तार

सिरसा 30 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के सिरसा शहर थाना पुलिस ने शहर की जे- जे कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में घुसने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गुरुद्वारे के पाठी जोगिंदर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गुरुद्वारा जे -जे कॉलोनी की तरफ से शिकायत मिली थी कि जे-जे कॉलोनी निवासी मनजीत उर्फ मनमीत पुत्र संतरा सिंह, जेजे कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में घुस गया जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुद्वारा के पाठी जोगेंद्र सिंह की शिकायत पर मनजीत उर्फ मनमीत निवासी जेजे कॉलोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में गुरु ग्रंथ की बेअदबी का कोई मामला सामने नहीं आया है बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
सं.संजय
वार्ता
image