Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा, बाल मजदूरी वाले बच्चे रेस्क्यू

गुरुग्राम, 01 मई (वार्ता) हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 173 गुमशुदा बच्चों, 11 भीख मांगने वाले, 55 बाल मजदूरी वाले और 62 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने सोमवार बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध के निर्देशन में पूरे प्रदेश में गुमशुदा, बन्धक,शोषित बच्चों, महिलाओं व व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के उद्देश्य से एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक विशेष
अभियान मुस्कान चलाया गया।
पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान में गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों को गुमशुदा, बन्धक, शोषित बच्चों, महिलाओं व व्यक्तियों को ढूँढकर उनके परिजनों तक पहुँचाने के लिए तैनात किया गया है। इस विशेष ऑपेरशन को और अधिक प्रभावी व कामयाब बनाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त
पूर्व डा. कविता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रत्येक माध्यमों से सूचनाएं एकत्रित की व इस दौरान 11 सेल्टर होम्स में विजिट करके कॉउंसलिंग की गई। विभिन्न प्रयासों के फलस्वरूप गुरुग्राम पुलिस द्वारा 173 गुमशुदा बच्चों, 11 भीख मांगने वाले, 55 बाल मजदूरी वाले बच्चों सहित कुल 239 बच्चों को रेस्कयू किया तथा 62 गुमशुदा व्यक्तियों को भी ढूढक़र उनके परिजनों को सौंपा गया।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image