Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बार एसोसिएशन फिल्लौर ने आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन

जालंधर, 01 मई (वार्ता) पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर 'आप' में विरोधी पार्टियों के नेताओं और समर्थकों समेत आम लोगों का शामिल होना भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय वकील समुदाय ने
भी क्षेत्र के विकास के लिए आप को समर्थन देने का ऐलान किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने बार एसोसिएशन फिल्लौर' के सदस्यों के साथ में हुई बैठक में केंद्र के पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अंबानी और अडानी की गुलाम बन गयी
है। इसलिए, भाजपा ने उनका 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज भी माफ किया, लेकिन जब पंजाब के किसानों के 96 हजार करोड़ माफ करने की बारी आई तो मोदी सरकार ने अपने पैर पीछे खींच लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को आर्थिक सहायता के लिए विशेष पैकेज देने के बजाए मंडी बोर्ड के 3200 करोड़ रुपये की ग्रांट ही रोक दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने किसानों की समस्याओं का समाधान किया और 28 हजार से अधिक युवाओं को स्थायी रोजगार भी उपलब्ध करने के साथ-साथ कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया, स्कूलों का विकास किया है, 500 मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना की, स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किये हैं।
आप के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने बार एसोसिएशन फिल्लौर' के सदस्यों के साथ में हुई बैठक में केंद्र के पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अंबानी और अडानी की गुलाम बन गयी है। इसलिए भाजपा ने उनका 14 लाख करोड़ का कर्ज भी माफ किया, लेकिन जब पंजाब के किसानों के 96 हजार करोड़ माफ करने की बारी आई तो मोदी सरकार ने अपने पैर पीछे खींच लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को आर्थिक सहायता के लिए विशेष पैकेज देने के बजाए मंडी बोर्ड के 3200 करोड़ रुपये की ग्रांट ही रोक दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने किसानों की समस्याओं का समाधान किया और 28 हजार से अधिक युवाओं को स्थायी रोजगार भी उपलब्ध करने के साथ-साथ कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया, स्कूलों का विकास किया है, 500 मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना की, स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किये हैं।
बरसट ने मान सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सरकार ने लुधियाना में आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 51 हजार का पुरस्कार दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप सरकार ने शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजा,खेलों के स्तर को भी उठाया जा रहा है ताकि बच्चे विदेश न जाएं। ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image