Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ई-टेंडरिंग, राइट टू रीकॉल के खिलाफ सरपंचों ने किया प्रदर्शन

जींद, 02 मई (वार्ता) ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोध में और सरपंचों का मानदेय बढ़ाने, पंचायतों को संपूर्ण अधिकार देने की मांगों को सरपंचों ने आज प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
सरपंच एसोसिएशन के आह्वान पर जिले भर के सरपंच जिला प्रधान सुधीर बुआना के नेतृत्व में नेहरू पार्क में एकजुट हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पंचायतों से अधिकार छीन कर पंगु बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक पंचायतों को संपूर्ण अधिकार नहीं मिल जाते तब तक ग्रामीण आंचल को विकास असंभव है। सरपंचों का मानदेय भी काफी कम है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। इसके बाद नारेबाजी करते हुए रानी तालाब टी प्वायंट पर पहुंचे और सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
image