Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


इनेलो सरकार बनने पर 7500 होगी बुढ़ापा पेंशन : चौटाला

हिसार, 02 मई (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 7500 रुपये कर दी जाएगी।
श्री चौटाला हिसार आये थे और सिरसा रोड स्थित ताऊ देवीलाल सदन में परिवर्तन यात्रा को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेंशन इनेलो ने ही शुरू की थी और दोबारा सरकार बनने पर पेंशन 7500 की जाएगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है, कार्यकर्ता 2024 का इंतजार न करें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है और इसी कारण न युवाओं को रोजगार मिल रहा है, न किसानों को फसल का पूरा दाम। कर्मचारी और व्यापारी समेत सभी वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जेल जाने के डर से कांग्रेस का भाजपा से गठबंधन हो चुका है।
श्री चौटाला ने गांव तलवंडी राणा में सड़क को लेकर चल रहे ग्रामीणों के धरने का समर्थन किया और सरकार से ग्रामीणों की मांग के अनुसार जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
image