Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

चंडीगढ़, 03 मई( वार्ता) हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय ने वर्ष 2023 के लिए विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को, जबकि युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले वैज्ञानिकों को दिये जाएंगे।
विजय.श्रवण
वार्ता
image