Friday, Mar 29 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राज्य की 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा पोर्टल पर लाइव

चंडीगढ़, 03 मई (वार्ता) हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा पोर्टल पर लाइव कर दिया है। शहरों के निवासी अपनी-अपनी प्रॉपर्टी की जाँच कर सकते हैं।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले शहरी प्रॉपर्टी धारकों को अपने प्रॉपर्टी डाटा में सुधार करने के लिए एक अवसर दिया है। वे पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी डाटा को सत्यापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रॉपर्टी धारक को लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड में त्रुटियां हैं तो वह विभाग के पोर्टल पर जाकर सुधार कर सकते हैं, इसके लिए विकल्प दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी शिकायत के समाधान के लिए पालिका में स्थापित ‘हेल्प डेस्क’ पर भी संपर्क कर सकते हैं।
विजय.श्रवण
वार्ता
image