Friday, Apr 19 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रदेश में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन: गुप्ता

चंडीगढ़, 04 मई (वार्ता) हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने गुरुवार कहा कि प्रदेश में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है।
श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तिथि को बढ़ाया है और अब 31 जुलाई, 2023 तक जमा करवाने वालों को ब्याज राशि में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता को इसके लिए जागरुक करने के लिए अभियान चलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस छूट का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहरी निकायों में टैक्स संग्रहण भी ज्यादा होगा।
विजय.श्रवण
वार्ता
image