राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 5 2023 7:26PM हिमाचल में प्री.मानसून में 200 लोगों की हुई मौत, 109.08 करोड़ का नुक्सानशिमला 05 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून ने इस बार कहर मचाया है। इस साल अब तक दो माह के भीतर ही प्री मानसून में प्रदेश में जहां 200 लोगों की जान चली गई है, वहीं 109.08 करोड़ का नुक्सान भी हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पहली मार्च से लेकर चार मई तक 65 दिनों की अवधि में प्रदेश में 200 लोगों को जान गंवानी पड़ी है जबकि 367 लोग घायल हुए और 2 लोग लापता हैं।इनमें बिलासपुर में 16, चम्बा में 10, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में 12, किन्नौर में तीन, कुल्लू में 19, लाहौल-स्पीति में दो, मंडी में 30, शिमला में 34, सिरमौर में 26, सोलन में 32 और ऊना में 12 लोगों की जान गई है। मौत के इन मामलों में 140 लोग वाहन दुर्घटना, भूस्खलन से तीन, डूबने के कारण सात, आग में एक, बिजली के कारण चार, खाई में गिरने से 43 और अन्य कारणों में कुल्लू में जंगली जानवर के हमले और सिरमौर में जंगली हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हुई है।इस अवधि के दौरान कृषि विभाग को 40.59 करोड़ जबकि बागवानी विभाग को 30.31 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।हिमाचल की राजधानी जिला शिमला में कृषि व बागवानी के मामले में सर्वाधिक नुक्सान हुआ है। राज्य में इस अवधि के दौरान 187 मवेशियों एवं पक्षियों की जान गई है जबकि 6 पक्के व 32 कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है। 16 पक्के और 38 क’चे मकानों को आंशिक क्षति हुई। 32 दुकानोंध्फैक्ट्री, पांच लेबर शैड, पुल, झोंपड़ियों के अलावा 44 गौशालाओं को नुक्सान पहुंचा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आठ करोड़ की धनराशि राहत के रूप में आवंटित की गई है।सं.संजय वार्ता