Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिसार में चार लाख पांच हजार 374 टन गेहूं की खरीद

हिसार, 08 मई (वार्ता) हरियाणा के हिसार में रविवार तक चार लाख पांच हजार 374 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
जिला उपायुक्त उत्तम सिंह ने सोमवार बताया कि जिला की सभी मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर गेहूं का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है।उन्होंने बताया कि जिला में गेहूं की खरीद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक लाख 28 हजार 406 टन, हैफेड ने दो लाख 15 हजार 729 टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 61 हजार 239 टन गेहूं खरीदा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों को गेहूं का भुगतान शीघ्र किया जा रहा है।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image